JABALPUR NEWS: शुक्रवार को इन क्षेत्रों पर नहीं आएंगे नल … पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर। नगर निगम के अधीक्षण यंत्री और जल विभाग के प्रमुख कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नर्मदा जल प्रदाय योजनांतर्गत 120 एम.एल.डी. रमनगरा जल शोधन संयंत्र में स्थापित 1000 एम.एम. ब्यास के बटरफ्लाई वाल्व को बदलने का कार्य दिनांक 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को किया जाना है, जिसके चलते उक्त तिथि को संयंत्र से भरी जाने वाले टंकियाँ क्रमशः बिड़ला धर्मशाला, मेडीकल, त्रिपुरी, गुलौआ, रामेश्वरम्, मदर टेरेसा, मनमोहन नगर, सर्वोदय नगर, राईट टाउन, लक्ष्मीपुर, कोतवाली आनंद नगर, लेमा गार्डन, गोहलपुर, बेदी नगर, मोतीनाला, मिल्क स्कीम, किलकारी गार्डन तथा अमृत योजनांतर्गत कोंगवा, करमेता, शिवनगर, अमखेरा, रवीन्द्र नगर, सुहागी, खैरी, व देवताल उच्चस्तरीय टंकियों से सायंकालीन जलापूर्ति अवरूद्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी उन क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से नागरिकों को जलापूर्ति कराई जाएगी। उक्त अतिमहत्वपूर्ण कार्य के संपादन के चलते क्षेत्रीय लोगों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, जलप्रभारी एवं एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती एकता अग्रवाल एवं निगमायुक्त शेर सिंह मीना ने खेद व्यक्त किया है।