JABALPUR NEWS- रांझी में क्रूरता की हद हो गई 75 साल की विधवा को लात-घूसों से पीटा, घर में की तोडफ़ोड़

जबलपुर, यशभारत। रांझी बड़ा पत्थर सुभाष नगर में दबंगों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। 75 साल की वृद्ध विधवा के घर में घुसकर पहले तो तोडफ़ोड़ की फिर लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। महिला ने घटना की शिकायत रांझी थाने में की है।
75 वर्षीय बुजुर्ग बड़ा पत्थर सुभाष नगर रांझी निवासी चंदा भोगते ने रांझी पुलिस को बताया कि सोमवार को घर में अकेली थी। तभी मोहल्ले के देवलाल, नीलम और शिवानी पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज से मना किया तो तीनों ने घर में रखा सामान फैलाना शुरू कर दी, टीवी-कुर्सी पटक कर तोड़ दी। इसके बाद उसके साथ लात-घूसों से तीनों ने मारपीट की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर जांच में लिया।
पति की मौत बहुत पहले हो चुकी है
पीडि़ता वृद्धा ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेली रहती है पति की मौत बहुत पहले हो चुकी है। मोहल्ले देवलाल और उनके परिवार से किसी भी तरह का विवाद नहीं है न जाने क्यों वह और उनकी घर की महिलाएं घर पहुंची और विवाद करने लगी। पूछने पर मारपीट की गई।