Jabalpur News मरणासन्न कथन और शव परीक्षण के लिए नायब तहसीलदारों की तैनातीः कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

जबलपुर, यशभारत। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी. ने जबलपुर नगर के थाना क्षेत्रों से संबंधित मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा कराने के लिए पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अप्रैल-मई एवं जून माह के लिए नए सिरे से संशोधित आदेश जारी कर दिनवार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।
जारी आदेश के अनुसार इन तीन महीनों के दौरान प्रत्येक सोमवार को नायब तहसीलदार केंट सुरेश कुमार सोनी, मंगलवार को नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल, बुधवार को नायब तहसीलदार अधारताल श्याम सुंदर आनंद, गुरुवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर श्रीमती सृष्टि इनवाती और शुक्रवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर श्रीमति रश्मि चैधरी मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा से संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व निभायेंगे। आदेश में दिनवार प्रथम एवं द्वितीय लिंक अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं।
आदेश में अवकाश के दिनों में भी मरणासन्न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा कराने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। अप्रैल माह के प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी और प्रथम रविवार को नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार श्याम सुंदर आनंद एवं द्वितीय रविवार को नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि इनवाती, तृतीय शनिवार को नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि चैधरी एवं तृतीय रविवार को नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी, चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं चतुर्थ रविवार को नायब तहसीलदार श्याम सुंदर आनंद तथा पंचम शनिवार को नायब तहसीलदार सृष्टि इनवाती की डियुटी रहेगी।
वहीं मई माह के प्रथम रविवार को नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि चैधरी एवं प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी, द्वितीय रविवार को नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल द्वितीय एवं शनिवार को श्याम सुंदर आनंद, तृतीय रविवार को नायब तहसीलदार सृष्टि इनवाती एवं तृतीय शनिवार को श्रीमती रश्मि चैधरी नायब तहसीलदार, चतुर्थ रविवार को नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी एवं चतुर्थ शनिवार को संदीप जायसवाल तथा पंचम रविवार को नायब तहसीलदार श्याम सुंदर आनंद की डियुटी लगाई गई है।
जबकि माह जून के प्रथम शनिवार को नायब तहसीलदार श्रीमती सृष्टि इनवाती एवं प्रथम रविवार को श्रीमती रश्मि चैधरी, द्वितीय शनिवार को नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी एवं द्वितीय रविवार को संदीप जायसवाल, तृतीय शनिवार को नायब तहसीलदार श्याम सुंदर आनंद एवं तृतीय रविवार को श्रीमती सृष्टि इनवाती तथा चतुर्थ शनिवार को नायब तहसीलदार श्रीमती रश्मि चैधरी एवं और चतुर्थ रविवार को नायब तहसीलदार सुरेश कुमार सोनी की डियुटी लगाई गई है।