JABALPUR NEWS- मतदान करने जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ ले: 2 ईव्हीएम में करना होगा मतदान, हल्की बीप और दूसरी बार लंबी ध्वनि आए तो समझना हो गया मतदान
जबलपुर सहित सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में होगा मतदान


जबलपुर, यशभारत। नगर सत्ता और नगर परिषद का मतदान कल बुधवार को होने जा रहा है। मतदान कराने को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान दलों को सुबह से भेजने का सिलसिला एमएलबी स्कूल से जारी हो गया है। इसी बीच प्रशासन एक एडवाईजरी जारी की है जिसमें मतदाताओं को बताया गया कि इस बार 2 ईव्हीएम होगी पहले में महापौर के लिए वोट होगा जबकि दूसरे में पार्षदों के लिए। एक बार बटन दबाने पर हल्की बीप की आवाज आएगी तो दूसरी बार में लंबी ध्वनि बजेगी। इसके बाद ही मतदान होना संभव होगा।
सुबह-सुबह पहुंचे कलेक्टर, मतदान दल से की बात
सुबह-सुबह एमएलबी स्कूल पहुंचे कलेक्टर मतदान दलों से बात कर सामग्री का लिया जायजा
जबलपुर, यशभारत। नगर निगम जबलपुर सहित पहले चरण में शामिल जिले के पांचों नगरीय निकायों में मतदान कल 6 जुलाई की सुबह 7 बजे से शाम बजे तक होगा । इसी के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इलैयाराजा टी ने मंगलवार को एमएलबी स्कूल पहुंच कर नगरीय निकाय के लिए की जा रही निर्वाचन व्यवस्था को देखा। इस दौरान नगर निगम के कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
एमएलबी स्कूल में बनाया गया वॉटरप्रूफ पंडाल
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान सामग्री वितरण की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि एमएलबी परिसर में बने पंडाल को व्यवस्थित करने के साथ ऐसे इंतजाम भी किए जाएं जिससे बरसात के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो। कहीं भी कीचड़ न हो। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था हो। मतदान कर्मियों की वाहन-पार्किंग व्यवस्थित रूप से हो। कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिसर में कहीं भी कीचड़ न हो- इसके लिए सभी आवश्यक उपाय करें।
सामग्री वितरण के दौरान राजनैतिक दल प्रतिनिधि मौजूद
नगरीय निकायों के निर्वाचन के पहले चरण में शामिल जिले के पांच नगरीय निकायों नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला और भेड़ाघाट में आज सुबह से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया । नगर निगम जबलपुर के चुनाव हेतु मतदान सामग्री का वितरण एमएलबी स्कूल से किया जा रहा है । सामग्री वितरण हेतु सुबह 6.30 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोला गया तथा ईव्हीएम मशीनें निकाली गई ।
79 काउंटर बनाए गए हैं
सामग्री वितरण के लिये एमएलबी स्कूल में वाटर प्रूफ डोम एवं पण्डाल लगाये गये हैं तथा हर वार्ड के लिये एक और कुल 79 काउंटर बनाये गये हैं । सामग्री प्राप्त करने के बाद मतदान दल एमएलबी स्कूल से मतदान केंद्रों के लिये रवाना होंगे । मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने 260 बसों की व्यवस्था की गई है ।
एमएलबी स्कूल में 100 का बल तैनात
सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि एमएलबी के आसपास 100 का बल तैनात किया गया है। सामग्री वितरण और वाहन पाॢकंग व्यवस्था में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस कर्मी मौजूद है।