जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
Jabalpur news – नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की भेड़ाघाट से जुड़ी यादें आज भी संजोकर रखी गई हैं
जबलपुर यश भारत। नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू की भेड़ाघाट से जुड़ी यादें आज भी संजोकर रखी गई हैं। स्मरणीय है कि वे 30अप्रैल 2017 को भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों व मां नर्मदा के अलौकिक सौंदर्य का दर्शन करने भेड़ाघाट आई थी।
उनकी सरलता और सादगी ने तब पंचवतीघाट पर उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया जब नर्मदा में नाव पर सवार होते समय उन्होंने अपनी चप्पल उतार दी।जब उनसे चप्पल पहने जाने का अनुरोध किया गया तो
उन्होंने कहा की मैं मां नर्मदा की गोद में जा रही हूं भला चप्पल कैसे पहन
सकती हूं। नर्मदा मैया के प्रति उनकी गहन आस्था से सभी प्रभावित हुए।
यह उस समय का वाक्या है जब वो झारखंड की राज्यपाल थी। चित्र में नगर परिषद भेड़ाघाट के तत्कालीन सी एम ओ . ए के रावत ने उनके आगमन पर परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए ।