Jabalpur News दीनदयाल चौक में वृद्ध मैकेनिक के साथ 4 लाख की लूट : फोन लगाकर लोकेशन ली और 2 आरोपी बैग छीनकर हो गए फरार
एसपी से की शिकायत, पैसे लेकर जा रहा था बैंक में जमा करने

जबलपुर, यशभारत। दीनदयाल चौक में एक वृद्ध मैकेनिक के साथ लूट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दो आरोपियों ने पहले मैकेनिक को फोन लगाकर लोकेशन ली और उसके बाद बैग में रखे चार लाख रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत वृद्ध ने एसपी से की है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी अनुसार पीडि़त वृद्ध मैकेनिक ज्ञान चंद दुबे पिता स्व. रामलोचन दुबे उम्र 70 साल ने बताया कि वह विगत 4 वर्ष से आगा चौक, अमित हाईअ में रह रहा है और दमोहनाका में बाइक रिपयेरिंग की दुकान है। दुकान में पहले एक व्यक्ति अपनी बाइक रिपयेरिंग करवाने आता था, जिससे कभी-कभी फोन पर बात होती थी।
मैं दीनदयाल चौक में खड़ा हूं…और लुट गया
पीडि़त ने बताया कि उसी व्यक्ति का फोन 20 जून 2022 को आया। उसने कहा कि वह सिहोरा कुंआ स्थित बैंक जा रहा था, जिसमें वह चार लाख रुपये जमा करेगा। शातिर आरोपी ने कहा कि वह वहीं खड़ा रहे, वह आ रहा है। जिसके बाद आरोपी अपने एक साथी के साथ आया और उसका बैग छीनकर फरार हो गया।
मोबाइल नंबर दिया पुलिस को
पीडि़त ने बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर उसके पास है, जिसे पुलिस ट्रेस करे तो उसकी लूटी गई रकम मिल सकती है। लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की है। जिसके बाद पीडि़त ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।