जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS- कलेक्टर का मेडिकल चिकित्सालय में बैक टू बैक निरीक्षणः तीसरे दिन मेडिकल पहंुचते ही कलेक्टर ने कहा वाहन स्टेण्ड का ठेका निरस्त करो

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी तीसरे दिन शनिवार को मेडिकल चिकित्सालय एवं काॅलेज पहंुचे। दो दिन से लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटे कलेक्टर ने शनिवार को मेडिकल डीन से वाहन स्टेण्ड का टेंडर निरस्त करने को कहा। अनेक निर्देश के बाबजूद मेडिकल चिकित्सालय में वाहन पार्किंग व्यवस्था पर सुधार नहीं होने पर नाराजगी दिखाई।

3564a844 1071 4bb1 9163 e31e6a52694c

कही कोई समस्या हो तो बताएं
कलेक्टर ने तीसरे दिन के निरीक्षण में भी पुरानी बातें दोहराते हुए मेडिकल चिकित्सालय स्टाफ से कहा काम करने में कहीं कोई परेशानी हो तो बताएं। कलेक्टर मेडिकल में मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर काफी नाराज थे।

वाहन स्टेण्ड को शिफ्ट करने के निर्देश
मेडिकल के मैन गेट के बाहर खड़े वाहनों को लेकर कलेक्टर फिर नाराजगी दिखाई। कलेक्टर ने पिछले दिन के निरीक्षण में कहा था कि गेट के सामने वाहनों की जमावड़ा न हो बाबजूद स्टेण्ड संचालक ने सुधार नहीं किया। एक बार फिर शनिवार को दौर के दौरान ने वाहन स्टेण्ड संचालक पर नाराजगी दिखाई और डीन से ठेका निरस्त करने को कहा।

2f65b2f6 0a95 4dea a1d6 17322d04022c 3564a844 1071 4bb1 9163 e31e6a52694c 1

निगम के कर्मचारियों ने चलाया स्वचछता अभियान
कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल में नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने मेडिकल में फैले कचरे को उठाकर साफ-सफाई की। नालियों में जमा कचरे को निकाला गया।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button