WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर मेडिकल अस्पताल बना गुरू:- नाक से दूरबीन डालकर निकाल दिया ब्रेन में पिटिट्यूरी ग्रंथी का ट्यूमर

मेडिकल के सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में फेलोशिप प्रोग्राम में हुए आपरेशन

देश-विदेश से आए न्यूरो सर्जन ने सीखे दूरबीन से आपरेशन

मिर्गी पीड़ित का आपरेशन भी किया गया, मप्र में केवल सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध

 

जबलपुर। ब्रेन में पिटिट्यूरी ग्रंथी के ट्यूमर को ब्रेन में छेद किए बिना, नाक से दूरबीन डालकर निकाल दिया। यह आधुनिक तरीके से आपरेशन मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जरी विभाग के फेलोशिप प्रोग्राम में हुआ। इस प्रोग्राम में देश-विदेश से आए न्यूरो सर्जन को सुपर सुपरस्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन्स ने दूरबीन से आपरेशन सिखाए। फेलोशिप प्रोग्राम के अंतिम दिन डेड बॉडी पर दूरबीन से आपरेशन सिखाए गए। इसके अलावा मिर्गी पीड़ित मरीज का आपरेशन सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में किया गया। न्यूरो सर्जन डॉ जितिन बजाज का दावा है कि मिर्गी का आपरेशन मध्य प्रदेश में केवल सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में संभव है। फेलाशिप प्रोग्राम में मिर्गी पीड़ित बालिका का भी आपरेशन किया गया।

1 5

नाक से दूरबीन डालकर निकाला ट्यूमर,,,,

45 साल की महिला को सिर दर्द की समस्या लगातार बनी हुई थी इसके अलावा पिछले दो माह से उनके विजन में भी समस्या आ रही थी। जांच के बाद उनके ब्रेन में पिटिट्यूटरी ग्रंथी का ट्यूमर का पता चला। जिसके चलते न्यूरो सर्जरी के फेलोशिप प्रोग्राम में डॉ वायआर यादव के निर्देशन में डॉ शैलेंद्र रात्रे, डॉ जितिन बजाज, डॉ जयंत पाटीदार की टीम ने मरीज का दूरबीन से आपरेशन किया। डॉ जितिन बजाज ने बताया कि मरीज की नाक में दूरबीन डालकर ब्रेन से पिट्टियूरी ग्रंथी का ट्यूमर निकाला। आपरेशन के बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ और ट्यूमर के निकलने के बाद दबी हुई आप्टिकल नर्व ठीक हुई और उसे दिखना शुरू हो गया।

2 5

मिर्गी पीड़ित का आपरेशन,,,,
मिर्गी पीड़ित 19 साल की बालिका का दूरबीन विधि से न्यूरो सर्जन डॉ जितिन बजाज ने आपरेशन किया। इस तरह के केस रेयर होते हैं। डॉ जितिन बजाज का कहना है कि
यह आपरेशन मध्य प्रदेश में केवल मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल में होता है।
देश-विदेश से सीखने आए न्यूरो सर्जन –
सुपर स्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में दूरबीन पद्धति से न्यूरो सर्जरी सीखने देशभर से 48 व विदेश से 3 न्यूरो सर्जन आए। इसमें एक इटली व दो नेपाल से हैं। फेलोशिप प्रोग्राम में अंतिम दिन एनाटामी विभाग में कैडेबर पर दूरबीन से सर्जरी सिखाई गई। इस अवसर पर डीन डा गीता गुईन, न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ स्वामी, न्यूरो सर्जन डॉ विजय परिहार,एनाटामी विभाग के अध्यक्ष डा एन अग्रवाल का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu