जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर जमतरा खुदखुशी मामला -मामा फरार,भांजी गई जेल, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर करते थे ब्लेकमेल,प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने जमतरा पुल से कूदकर की थी खुदकुशी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर,यश भारत।  जमतरा पुल से शनिवार को एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को लापता युवक का शव बरेला में मिला था। युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने सोमवार को घमापुर थाने का घेराव कर दिया आरोप लगाया कि युवती और उसका मामा युवक का झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उगाही करते थे। जिससे तंग आकर युवक ने खुदखुशी की। आक्रोशित परिजन कार्यवाही की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए जिसके बाद पुलिस ने जीरो पर मामा-भांजी के खिलाफ जीरो पर अपराध दर्ज कर केस डायरी बरेला थाने भेज दी है जिसके बाद युवती को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया , जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

new project 27 1727091202

विदित हो कि झामनदास चौक निवासी राहुल चौधरी (24) गंजीपुरा में एक कपड़ा दुकान में काम करता था। उसकी एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। शनिवार को राहुल घर में दुकान जाने की बात कहकर निकला, लेकिन वह प्रेमिका के साथ गौर के नर्मदा पर बने जमतरा ब्रिज पर पहुंचा जहां राहुल और उसकी प्रेमिका ने नाश्ता किया। जमतरा ब्रिज के पास दोनों पहुंचे जहां दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद राहुल ने जमतरा पुल से मौत की छलांग लगा दी। 9d945811 14a3 4303 a0c9 5dc368de1656 1727091503घमापुर पुलिस ने पहले गुमशुदगी दर्ज की। इसके बाद रविवार को बरगी क्षेत्र में शव मिला जहां मर्ग कायम हुआ। सोमवार को मृतक के परिजनों ने घमापुर थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती नैनसी और उसका मामा नितिन विश्वकर्मा रेप के झूठे केस मेंं फंसाने की धमकी देकर राहुल से पैसों की डिमांड करते थे। आए दिन प्रताडऩा देते थे। मारपीट भी करते थे जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी की है।  बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मामले में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है युवती को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया जहां से युवती को जेल भेज दिया गया वहीं युवती का मामा नितिन अभी भी फरार है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu