मप्र का पहला सरकारी मेडिकल अस्पताल जबलपुर जहां शुरू हुई स्केन-पे की व्यवस्था:डीन डॉक्टर अधीक्षक ने की शुरूआत


जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में आज गुरूवार से स्केन-पे की व्यवस्था शुरू हो गई। इसकी शुरूआत मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना और अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा ने की। सबसे खास बात ये है कि मध्यप्रदेश का इकलौता सरकारी अस्पताल है जहां स्केन-पे की व्यवस्था की शुरू की गई है।

जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में ओपीडी पर्ची कटाने के लिए स्केन-पे की व्यवस्था शुरू गई है, इससे मरीजों को लंबी लाइन से राहत मिलेगी। अस्पताल में क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाएंगे ताकि मरीज अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके पर्ची प्राप्त कर सकें।यह पूरी ऑनलाइन व्यवस्था आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन यानी आभा एप (एबीएच) से जुड़ने पर मिल रही है। यदि मरीज के स्मार्टफोन में आभा एप डाउनलोड है तो ओपीडी काउंटर पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही स्वतरू उसकी ओपीडी पर्ची तैयार हो रही है। ओपीडी जांच से लेकर आवश्यक जांच रिपोर्ट भी आनलाइन भेजे जाने की व्यवस्था से अब मरीज के स्मार्टफोन पर ही उसकी स्वास्थ्य की कुंडली रहेगी। स्वास्थ्य संबंधी विवरण के मरीज के पास उपलब्ध रहने से चिकित्सक के लिए बेहतर उपचार देना संभव होगा।
.jpeg)
लंबी लाइन से राहत
अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए लंबी लाइन लगने के कारण मरीजों को परेशानी होती थी, और घंटो खड़े होकर पर्ची काटनी पड़ती थी परंतु अब ऐसा नहीं होगा। स्केन-पे सिस्टम से लोगों को राहत मिलेगी।

स्केन-पे सिस्टम
अस्पताल में स्केन-पे सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिससे मरीजों को बिना लाइन में खड़े हुए अपनी पर्ची प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
क्यूआर कोड स्कैन
अस्पताल में जगह-जगह क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाएंगे। मरीज अपने मोबाइल से इन स्कैनर को स्कैन करके अपनी पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप पर स्वास्थ्य कुंडली
इस प्रणाली से मरीजों को अपनी स्वास्थ्य कुंडली मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगी, ओपीडी जांच और रिपोर्ट भी ऑनलाइन भेजे जाने की सुविधा से मरीजों को अपनी स्वास्थ्य की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी।