170 किलोमीटर की रेंज वाला iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत है बस इतनी
170 किलोमीटर की रेंज वाला iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत है बस इतनी

दोस्तों, iVoomi कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर का खिताब जीत लिया है, जो आपको 170 किलोमीटर की रेंज देता है। कंपनी ने इसकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू की है। इस ई-स्कूटर में आपको तीन बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलते हैं- 2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।
iVoomi JeetX ZE का जबरदस्त लुक
iVoomi JeetX ZE के लुक की बात करें तो यह मौजूदा iVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा ही दिखता है। इसके अलावा इसमें क्रोम एक्सेंट की जगह ब्लैक-आउट बॉडी एक्सेंट शामिल किए गए हैं। JeetX ZE के कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज़, प्रीमियम गोल्ड, मॉर्निंग सिल्वर और शैडो ब्राउन जैसे नए कलर स्कीम दिए गए हैं।

iVoomi JeetX ZE के शानदार फीचर्स
iVoomi JeetX ZE में आपके लिए ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। पहले के मुकाबले अंडर सीट स्टोरेज को बढ़ाया गया है। अन्य फीचर्स में रियल-टाइम DTE (डिस्टेंस टू एम्प्टी), टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और जियो-फेंसिंग शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम, ऑल-LED लाइटिंग जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी सीट की ऊंचाई 770mm रखी गई है और दोनों टायर 12-इंच के रीडायल टायर हैं।
iVoomi JeetX ZE की कीमत
जैसा कि आप जानते हैं कि iVoomi इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 बैटरी पैक ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। इसके बेस वेरिएंट यानी 2.1kWh वेरिएंट की कीमत ₹89,999, 2.5kWh की कीमत ₹94,999 और टॉप स्पेक 3.0kWh की कीमत ₹99,999, एक्स-शोरूम है।