देश

ITR APDATE इनकम टैक्स से जुड़े कोई भी काम करवा ले, 31 जुलाई से पहले जाने डिटेल्स 

ITR APDATE:- इनकम टैक्स से जुड़े कोई भी काम करवा ले, 31 जुलाई से पहले जाने डिटेल्स अगर आपने अभी तक इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (Income Tax Return) फाइल नहीं क‍िया है तो यह खबर आपको जरूर पता होनी चाह‍िए। फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 के लिए अबतक चार करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किए जा चुके हैं। इनमें आधे से ज्‍यादा की जांच पूरी की जा चुकी है। आयकर विभाग की तरफ से अबतक 80 लाख रिफंड भी जारी कर द‍िए गए हैं।

ITR APDATE इनकम टैक्स से जुड़े कोई भी काम करवा ले, 31 जुलाई से पहले जाने डिटेल्स 

Prabhatkhabar 2021 01 a26a28fb d275 4799 9617 1f212914165d ITR filing
ITR APDATE इनकम टैक्स से जुड़े कोई भी काम करवा ले, 31 जुलाई से पहले जाने डिटेल्स

कई तरह के मिल लिए रहे बेनिफिट 

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने 31 जुलाई से पहले मिडिल क्लास को बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी सरकार की तरफ से म‍िड‍िल क्लास को कई तरह के टैक्स बेनिफिट द‍िये जा रहे हैं। व‍ित्‍त मंत्री ने प‍िछले द‍िनों कहा कि हर साल 7.27 लाख तक कमाने वाले लोगों को किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। उन्‍होंने यह भी कहा था क‍ि लोगों के मन में काफी सवाल थे कि 7 लाख रुपये से ज्‍यादा की कमाई करने वाले लोगों का क्या होगा।

इस पर बाद में सरकार ने विचार किया और हमने पता लगाया क‍ि आप प्रत्येक अतिरिक्त 1 रुपये के लिए किस स्तर पर टैक्‍स का भुगतान करते हैं। उदाहरण के लिए 7.27 लाख रुपये के लिए आप क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं देते। केवल 27,000 रुपये पर ही ब्रेक ईवन आता है। वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी देते हुए बताया क‍ि आपके पास में इस समय 50,000 रुपये तक का स्टैंडर्ड डिडक्शन है।

विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 16.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर संग्रह किया है और यह पिछले वर्ष की तुलना में 17.67 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि यह संग्रह प्रत्यक्ष कर श्रेणी के तहत राजस्व संग्रह के लिए सरकार द्वारा निर्धारित बजट और संशोधित अनुमान दोनों को ‘लांघ’ कर गया है।  गुप्ता ने कहा कि चालू वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न की पहले जांच-परख हो चुकी है। अबतक 80 लाख से अधिक रिफंड जारी किए जा चुके हैं।

READ ALSO :- 

RBI ने किया बड़ा ऐलान, यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का रद्द हुआ लाइसेंस कहीं आपका खाता तो नहीं इस बैंक में जाने डिटेल्स

अब 6 बैंक समेत ICICI Bank भी देंगे अपने अपने नतीजे, जानिए कौन कौन से बैंक है शामिल 

रोजगार की टेंशन खत्म 70,000 रुपये मिलेंगे हर महीने बैंक के साथ मिलकर करे यह काम जाने डिटेल्स

ITR APDATE इनकम टैक्स से जुड़े कोई भी काम करवा ले, 31 जुलाई से पहले जाने डिटेल्स 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button