इंदौरकटनीग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

आईपीएस शिवदीप लांडे ने दिया इस्तीफा, बताया आगे का प्लान

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। शिवदीप लांडे ने फेसबुक पेज पर लिखा, “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 सालों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि (गलती) हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है, परन्तु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द।”

शिवदीप लांडे पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात थे। दो हफ्ते पहले वह पूर्णिया रेंज के आईजी बनाए गए थे। इससे पहले वह तिरहुत रेंज के आईजी थे।

Shivdeep Lande FB
Shivdeep Lande ने दिया इस्तीफा।

राजनीति में कर सकते हैं एंट्री
महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे ने अपने इस्तीफे में इस बारे में नहीं बताया है कि वह आगे क्या करेंगे। लेकिन माना जा रहा है शिवदीप लांडे राजनीति में एंट्री ले सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। लांडे की बिहार में एक आईपीएस अधिकारी के रूप में काफी नाम था और वह अपने काम के लिए जाने जाते थे। लांडे की पोस्टिंग जिस जिले में होती थी, वहां के लोग उनके काम करने के तरीके के कायल हो जाते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button