IPL के हर गेंद पर लग रहे थे लाखों के:जबलपुर क्राइम ब्रांच ने गढ़ा पुलिस के साथ 4 को दबोचा, टीवी, 9 मोबाइल और लाखों रुपए के हिसाब-किताब जब्त
आईपीएल के साथ क्रिकेट सटोरिए भी सक्रिय हाे गए हैं। 25 सितंबर शनिवार को जबलपुर क्राइम ब्रांच ने गढ़ा पुलिस के साथ दबिश देकर चार सटोरियों को दबोचा। आरोपी आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स पर सट्टा लगा रहे थे। मौके से 4490 रुपए, नौ मोबाइल, एक टीवी और लाखों रुपए का हिसाब-किताब जब्त किए।
गढ़ा टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच के साथ दानब बाबा सैनिक सोसायटी के पास दिव्या होम्स ड्यूप्लेक्स में दबिश दी गई। मौके पर चार लोग मौजूद मिले। उनकी पहचान गौतम जी की मढ़िया गढ़ा निवासी सचिन ठाकुर, मुजावर मोहल्ला निवासी परवेज शाह, शाहीनाका गढ़ा निवासी उमेश पटेल और दिव्या होम्स दानवबाबा मंदिर निवासी अम्बिका गौर के तौर पर हुई।
आईपीएल क्रिकेट मैच पर लगा रहे थे सट्टा
चारों आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट मैच के हर गेंद पर लाखों रुपए का दांव लगा रहे थे। आरोपियों के पास से 4490 रुपए, टीवी, सेटअप बॉक्स, दो रिमोट, नौ मोबाइल, एक हिसाब-किताब वाली डायरी जब्त किए। चारों के खिलाफ गढ़ा थाने में सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सट्टा लगाने वालों के बारे में पूछताछ जारी है।