देश

भाजपा की अंदरूनी राजनीति, विधायक नहीं चाहते अपनी विधानसभा से अध्यक्ष

जबलपुर यश भारत। भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव का दौर चल रहा है एक ओर जहां मंडल अध्यक्ष को लेकर विधायक अपनी पसंद न पसंद जाहिर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ चुनाव प्रभारी विधायकों की पसंद को दरकिनार करते हुए संगठन की उपयोगिता और नियमों के आधार पर नियुक्तियां की बात कर रहे हैं । लेकिन घूम फिर कर नाम वही सामने आ रहे हैं जो विधायक पसंद करते हैं। मंडल की प्रक्रिया पूरी होते ही नगर की तैयारी शुरू हो जाएगी लेकिन उसके पहले ही राजनीतिक दाव पेच और सह मात का खेल शुरू हो गया है। जबलपुर में भाजपा के आठ में से सात विधायक है जिस में से तीन शहर के हैं तो चार ग्रामीण के लेकिन प्रमुख बात यह है कि इनमें से कोई भी नहीं चाहता कि उनकी विधानसभा से अध्यक्ष की नियुक्ति हो जिसके अपने गणित है,और अपने समीकरण।

यह है कारण

राजनीति एक ऐसा खेल है जिसमें जो नेता एक कदम आगे की सोच रखता है उसकी सफलता का प्रतिशत दूसरों से अधिक रहता है। यही सोच जबलपुर के भाजपा विधायकों में दिख रही है। कोई भी विधायक यह नहीं चाह रहा है कि उसकी विधानसभा में दूसरा पावर सेंटर बनकर तैयार हो जाए, क्योंकि अभी पूरा प्रशासन और उनकी विधानसभा का संगठन तंत्र उनके इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन जब विधानसभा से दूसरा पावर सेंटर याने अध्यक्ष बनेगा तो फिर विपक्षियों के लिए एक खेमा तैयार हो जाएगा, जहां जाकर वे अपनी उम्मीदों को तलास सकते हैं। जबकि जिले में ग्रामीण और महानगर की नियुक्ति होना है ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके क्षेत्र में दूसरा प्रभावशाली नाम खड़ा न हो सके।

अपनों के लिए सिर्फ आश्वासन

जो लोग अध्यक्ष बनने की तमन्ना लगाएं अपने नेता के पास हाजिरी लगा रहे हैं उन्हें आश्वासन देने में कोई कंजूसी नहीं की जा रही। परन्तु वास्तविकता के धरातल पर सच्चाई यह है कि विधायक अपने लोगों को सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं और जिन पर दाव लगाना है उनको लेकर खामोशी सादे बैठे हैं। समय आने पर वे अपने पत्ते खोलेंगे । शहर और ग्रामीण दोनों ही जगह यही हाल है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शहर में जो सबसे बड़ा पावर सेंटर है वह मध्य या कैंट के किसी नाम पर अपनी मुहर लगा सकता है। वहीं ग्रामीण में पाटन और पनागर मिलकर बरगी या सिहोरा के किसी चेहरे को अध्यक्ष बनाने दाव लगा सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App