जबलपुरमध्य प्रदेश

जिले की 6 जनपद पंचायतों की 12 ग्राम पंचायतों में दी इन योजनाओं की जानकारी…पढ़े पूरी खबर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नरसिंहपुर यशभारत। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने जिले की 6 जनपद पंचायतों की 12 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये। इस दौरान जनप्रतिनिधिए अधिकारी, ग्रामीण और हितग्राही मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के तहत लाभान्वित किया और उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर में बड़ी संख्या में आये नागरिकों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया।

इन शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये। शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया।

लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा ३ जनवरी को जनपद पंचायत नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत बडग़ुवा व नयागांव, जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत रीछा व बरहटा, जनपद पंचायत सांईखेड़ा की ग्राम पंचायत आमगांव छोटा व खुरसीपार, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत उमरिया व चिनकीए जनपद पंचायत चीचली की ग्राम पंचायत चारगांवखुर्द व मोहपानी और जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत बीकौर व करौंदी पहुंची।

Related Articles

Back to top button