आईपीएल सटोरीए को ठगी के आरोप में घर से उठाकर ले गई इंदौर पुलिस
जबलपुर यश भारत। शहर में आईपीएल सट्टेबाजी में शामिल सटोरिए को मंगलवार की दोपहर इंदौर पुलिस उठाकर लेगयी।पिछले दिनों इंदौर पुलिस में आईपीएल सटोरियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई थी और लगातार सटोरियों द्वारा फर्जी तरीके से खाते खोलकर ठगी करने की बात सामने आ रही थी। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस द्वारा जब मामले की जांच की गई तो शहर के स्टार पार्क स्थित सटोरिए का नाम सामने आया जिसने इसी प्रकार की ठगी की थी। घटना की जांच करते हुए इंदौर के खजराना थाना की पुलिस मंगलवार की दोपहर शहर आ धमकी और युवक को उसके घर से उठाकर ले गई।
क्या है मामला-लार्डगंज थाना स्थित स्टार पार्क निवासी संतोष राय जो कि पेशे से एक इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी है साथ में ही आईपीएल की सट्टेबाजी में संलिप्त हैं। इंदौर पुलिस के खजराना थाना द्वारा एक बड़ा सट्टेबाजी का रैकेट पकड़ा गया था जिसमें कि जबलपुर में स्टार पार्क निवासी संतोष राय का भी नाम सामने आया था। युवक पर आरोप था कि वह आईपीएल सट्टेबाजी के नाम से विभिन्न प्रकार से फर्जी प्रकार से खाते खोलकर चार सौ बीसी कर रहा था।इसी के बाद खजराना पुलिस शहर पहुंची और लार्डगंज थाने की पुलिस को सूचित करते हुए युवक को उसके निवास से उठाकर इंदौर ले गई।