इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया एमजी रोड थाने का औचक निरीक्षण

इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया एमजी रोड थाने का औचक निरीक्षण
अनुपस्थित आरक्षक पर कार्रवाई के निर्देश; इंदौर पुलिस के फीडबैक नवाचारों की सराहना
इंदौर,यशभारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर भ्रमण के दौरान बिना पूर्व सूचना के एमजी रोड थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, विभिन्न व्यवस्थाओं और रजिस्टरों की बारीकी से जाँच की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इंदौर पुलिस द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए किए जा रहे नवाचारों का अवलोकन किया और संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हेड मोहर्रिर कक्ष में एफआईआर दर्ज करने की कम्प्यूटराइज्ड व्यवस्था को देखा और स्टाफ से जानकारी ली। उन्होंने रोजनामचे का निरीक्षण किया, जहाँ पाया गया कि अंतिम एंट्री सुबह 11.38 बजे की थी।
निरीक्षण में एक बड़ी अनियमितता सामने आई। मुख्यमंत्री ने पाया कि एक आरक्षक रिंकू सिंह 8 नवम्बर से बगैर सूचना के अनुपस्थित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तत्काल पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह को निर्देश दिए कि वे अनुपस्थिति का परीक्षण करें और नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
फीडबैक नवाचारों से प्रभावित हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ‘आगन्तुक रजिस्टर’ का अवलोकन भी किया। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इंदौर पुलिस आमजन की सुविधा और उनके फीडबैक के लिए हर थाने में यह रजिस्टर रखती है। उन्होंने बताया कि आगन्तुक रजिस्टर के आधार पर फीडबैक देने वाले नागरिकों से पुन: फीडबैक लेने के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एक विशेष ‘फीडबैक सेक्शन’ बनाया गया है। यह सेक्शन हर माह लगभग 5 हजार आगंतुकों से फोन के माध्यम से फीडबैक लेता है। साथ ही, नागरिकों को क्यूआर कोड स्कैन करके भी फीडबैक देने की सुविधा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की।







