भारत पाक क्रिकेट मैच, सटोरिया और पुलिस दोनों अलर्ट मोड पर

जबलपुर यश भारत। आज यूएई में भारत-पाकिस्तान का मैच है। इस मैच पर विश्व भर की नजर लगी हुई है। मैच को लेकर एक तरफ जहां क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े सटोरिया एक्टिव मोड पर है तो दूसरी तरफ इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।पुलिस का दावा है कि पुलिस दल की चौकस नजर रहेगी। उधर, सटोरियों ने भी नई-नई तिकड़म ढूढ़ निकाली है, जहां वे भी पुलिस को चकमा देने में पीछे नहीं हैं।
शहर में क्रिकेट सट्टा कई बार पकड़ा जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी इनके सरगना तक पुलिस टीम नहीं पहुंच पाई है। इससे होता यह है कि अन्य बुकीज बाजार में खड़े हो रहे हैं। इसमें कुछ जगहों पर यह भी सामने आया था पगार पर सट्टा बुक करने दिया गया था।
पुलिस के जानकार कहते हैं कि क्रिकेट के दौरान होने वाले सट्टे पर क्राइम ब्रांच सहित मुखबिर तंत्र सक्रिय हो गया है। कुछ जगहों पर जानकारियां पुलिस तक पहुंच चुकी हैं। पुलिस ने धरपकड़ के लिए अपना जाल बिछा दिया है ताकि मैच के दौरान रंगे हाथों पकड़ा जा सके
यूएई में खेल जा रहे एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में आज 14 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी। हालांकि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस मैच को लेकर विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं देश के अनेक राजनीतिक संगठनों के साथ ही जिनके परिजन हमले में मारे गए उन पीड़ित परिवारों द्वारा भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है। ऐसे में मैच को लेकर थोड़ी अनिश्चिता भी है बावजूद इसके लोगों में मैच को लेकर अनिश्चित के बीच उत्सुकता भी है और इसी हिसाब से सट्टा जगत से जुड़े लोगों को करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद भी है।







