इंदौरकटनीखेलग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेश

 भारत और इंग्लैंड मैच रविवार को, दर्शकों की नजरें रहेंगी इंदौर की होने वाली बहु स्मृति मंधाना पर

खेल पत्रकारों और फोटोग्राफरों, वीडियो ग्राफर की चोर निगाहें

 भारत और इंग्लैंड मैच रविवार को, दर्शकों की नजरें रहेंगी इंदौर की होने वाली बहु स्मृति मंधाना पर

इंदौर यशभारत  भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच रविवार को इंदौर में होने वाले विश्व कप (आईसीसी) वने डे क्रिकेट प्रतियोगिता के महत्वपूर्ण मैच को देखने आने वाले हजारों क्रिकेट प्रेमी दर्शकों, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, महाआर्यन सिंधिया, संजय जगदाले और सुधीर आसनानी की निगाहें इंदौर की होने वाली बहु स्मृति मंधाना (महिला क्रिकेट की गावस्कर) के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। इसके साथ ही मौजूद रहने वाले खेल पत्रकारों और फोटोग्राफरों, वीडियो ग्राफर की चोर निगाहें इससे संबंधित खबरों पर लगी रहेंगी। इंदौर के ऐतिहासिक होल्कर स्टेडियम में रविवार शाम 5 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबलाखेला जाएगा। पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच विकेट पर अहम होगा टॉस, क्यों अब तक विश्व कप के इस संस्करण में हुए लीग में चार मैच जीतकर आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इंग्लैंड लीग में दूसरे नंबर पर आ गई। इसलिए भारत के नजरिये से इंदौर में होने वाला अति महत्वपूर्ण मैच। भारत चौथे स्थान पर है। इस मैच के परिणाम ही सेमीफाइनल की दूसरी टीम का निर्धारण होगा। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। साथ ही मप्र से संबंधित क्रिकेट प्रेमियों की नजरें स्मृति मंधाना के प्रदर्शन के साथ साथ उसकी अदाओं चाल, ढाल और सुंदरता पर टिकी रहेंगी। क्योंकि स्मृति अगले महीने इंदौर की बहु बनने जा रही है। स्मृति की शादी नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में इंदौर के गायक और वर्तमान में देश के उभरते हुए म्यूजिक डायरेटर अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों के निर्माता, सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका पलक मुच्छाल के छोटे भाई यशभारत परिवार के सदस्य पलाश मुच्छाल से होने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button