अचल संपत्तियों में महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी
अधिकारी कह रहे.. शासन की योजना का लाभ मिलने के बाद बढ़ रहा आंकड़ा

रजिस्ट्री ऑफिस में 35 प्रतिशत महिलाओं के नाम पर दर्ज की गईं संपत्तियां
अधिकारी कह रहे.. शासन की योजना का लाभ मिलने के बाद बढ़ रहा आंकड़ा
जबलपुर,यशभारत। अचल संपत्तियों में महिलाओं की भागीदारी इन दिनों बढ़ती जा रही है जिसका परिणाम है कि रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्रियां महिलाओं के नाम पर अधिक दर्ज हो रहीं हैं। वरिष्ठ जिला पंजीयक जबलपुर डॉ. पवन कुमार अहिरवार इसकी मुख्य वजह शासन की योजना बता रहे हैं जिसमें महिलाओं को मुद्रा शुल्क में दो प्रतिशत की छूट दी जा रही है। श्री अहिरवार के अनुसार जबलपुर जिला पंजीयक कार्यालय में बीते एक साल में करीब 35 प्रतिशत महिलाओं के नाम पर अचल संपत्तियों की रजिस्ट्री दर्ज की गई है। ये आंकड़ा आगे अभी और बढ़ने की संभावना वरिष्ठ जिला पंजीयक डॉ. पवन ने जताई है। जानकारी के अनुसार सामान्यत: जमीन , प्लॉट की रजिस्ट्री कराने में जिला पंजीयक कार्यालय में मुद्रा शुल्क 3 प्रतिशत निर्धारित की गई है जबकि महिलाओं को इसमें दो प्रतिशत की शासन द्वारा छूट दी गई है।
००००००००००००
००००००००००००००