जबलपुर यश भारत । शहर की आबो हवा में जिस तरह से प्रदूषण रूपी ज़हर बढ़ रहा है वह खतरे की घंटी है। हवा में बढ़ते प्रदूषण से लोग बीमार हो रहे हैं तो वही आने वाले समय में जबलपुर के हालात देश की राजधानी दिल्ली जैसे न बन जाए ना इसकी आशंका भी बढ़ रही है शहर इस समय वायु प्रदूषण का सामना कर रहा है यह शहर वासियों के लिए खतरनाक है इससे इस तरह से समझे कि शहर की आवो हवा में जो प्रदूषित हो चुकी है सांस लेना एक दिन में चार-पांच सिगरेट पीने के बराबर है। यह स्थिति और भी गंभीर न हो जाए इसके लिए तत्काल प्रभाव से ध्यान देने और प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की बात की जाए तो शुक्रवार की शाम को शहर के अलग-अलग इलाकों में बड़े प्रदूषण का बढ़ता स्तर चिंताजनक रहा कहीं ए क्यू आई 156 पॉइंट थे तो कहीं 165 पॉइंट कहीं-कहीं तो इसका स्तर 200 पॉइंट रहा जो सेहत के लिए घातक माना जाता है।
वैसे तो वायु प्रदूषण बढऩे के कई कारण है लेकिन यदि जबलपुर की बात की जाए तो यहां चल रहे निर्माण कार्यों से उडऩे वाले धूल के कण हवा में मिलकर प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं शहर में इस समय फ्लाई ओवर निर्माण के कारण जगह-जगह धूल का गुबार और जाम की स्थिति निर्मित होती है जिसके कारण वाहनों का जमावड़ा और उनसे निकलने वाले धुंआ के कारण भी उसे इलाके में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।
Leave a Reply