पांढुर्णा में चोरी के संदेही नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा, मिर्ची की धुनी दी
मध्य प्रदेश में पांढुर्णा जिले में चोरी के संदेह में नाबालिग को तालीबानी सजा दी गई है। दबंगों ने उसे उल्टा लटकाकर मारपीट की है। इस दौरान नीचे आग लगाकर मिर्ची की धुनी दी गई। जिससे बच्चे की आंखें लाल हो गईं।
पांढुर्णा के मोहगांव गांव में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें नाबालिग बच्चे को रस्सी के सहारे उल्टा लटकाकर आरोपी मारपीट करते दिख रहे हैं। कुछ आसपास खड़े हैं, मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा।
पैर बांधकर टीन शेड से लटकाया
घटना 1 नवंबर की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया, ओंकार ब्रम्हे ने उसे दुकान बुलाया था। वहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर भी मौजूद थे। आरोपियों ने उस पर घड़ी चोरी करने का आरोप लगाया। इनकार करने पर रस्सी से उसके पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटकाकर मारपीट करने लगे।
घड़ी चोरी का आरोप
मोहगांव गांव में दो युवकों ने 14 वर्षीय बच्चे पर घड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी पूर्वक मारपीट की है। रस्सी से बांधकर उसे मिर्च की धुनी दी। इस दौरान बच्चा रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। नाबालिग के 12 वर्षीय दोस्त को भी पकड़कर मिर्च की धुनी दी गई है।
3 आरोपियों पर एफआईआर
पुलिस ने पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पांढुर्णा एसपी सुंदर सिंह कनेश ने बताया, मामले की जांच जारी है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।