अधारताल थाना प्रभारी की मानव सेवा चर्चा में: माढ़ोताल विस्थापितों को हाथों से बांटा खाना, 250 लोगों को स्कूल में शिफ्ट कराया
जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा की मानव सेवा को लेकर चर्चा जोरों पर है। दरअसल शैलेष मिश्रा ने माढ़ोताल के विस्थापित करीब 250 लोगों को गिरते पानी में क्षेत्र एक प्राइवेट स्कूल में शिफ्ट कराया इसके बाद सभी के लिए खाना की व्यवस्था की। थाना प्रभारी उस समय थोड़ा मायूस भी हो गए जब छोटे-छोटे बच्चों को पानी में भीगते हुए देखा। सोशल मीडिया में जारी हुई थाना प्रभारी की फोटो और वीडियो लेकर पुलिस महकमें में उनके कसीद कसे जा रहे हैं।
मालूम हो कि माढ़ोताल में रहने वाले लोगों को चांटी ग्राम में विस्थापित किया गया था परंतु लगातार दो दिन से जारी बारिश होने के कारण विस्थापितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विस्थापितों का कहना था कि परियट नदी में पानी ज्यादा होने से जहां विस्थापित किया गया था वहां पानी भर चुका है इस वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। विस्थापितों की समस्या की जानकारी जब अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा तक पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी विस्थापितों को क्वालिटी स्कूल में शिफ्ट कराया। इस दौरान थाना प्रभारी ने विस्थापितों के लिए खाने की व्यवस्था भी कराई। इस संबंध में शैलेष मिश्रा ने बताया कि पुलिस हो या फिर आम इंसान सबका पहला कर्तव्य मानव सेवा करना है। इसलिए मैंने अपना कर्तव्य निभाते हुए विस्थापितों की मदद की।
फुटपाथ में रहने वालों के लिए मददगार श्री मिश्रा
यह पहला मौका नहीं जब अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा की चर्चा हो रही है। इससे पहले भी थाना प्रभारी उन लोगों की बढ़चढ़कर मदद कर चुकें है जो बेसहारा हैं और फुटपाथ में गुजर-बसर करते हैं। श्री मिश्रा फुटपाथ में रहने वाले लोगों की मदद खुद के रूपयों से करते हैं। श्री मिश्रा का कहना है कि पुलिस नौकरी में नहीं था उसके पहले से ही निराश्रित लोगों की मदद करता आ रहा हूं आगे भी करता रहूंगा।