हनुमानताल में धांय-धांय, युवक को लगी दो गोलियां, जमीन पर लेटकर बचाई जान

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत दुर्गा चौक में बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक राहुल श्रीवास 28 वर्ष निवासी चौरसिया का बाड़ा दुर्गा चौक थाना हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मेन्स पार्लर की दुकान चलाता है। बीती रात लगभग 1 बजे अपने साथियों से मिलजुल कर वापस लौटकर अपने घर तरफ जा रहा था। ऋषि के घर के सामने भीड़ लगी थी तभी शुभम सोनकर, आयुष सोनकर, जितेन्द्र उर्फ जित्तू सोनकर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे एक गोली उसे दाहिने पैर की जांघ एवं एक गोली दाहिने हाथ के अंगूठे में लगी वह जान बचाने के लिये वहीं जमीन पर लेट गया जिससे जान बच गयी, उसके घर के पास खड़े विवेक सोनी एवं विकास श्रीवास उसे आकर उठाये भीड़ लगती देख फायर करने वाले एवं उनके साथी भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी शुभम सोनकर, आयुष सोनकर, जितेन्द्र उर्फ जित्तू सोनकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।