नशे की हालत में नाबालिग ने पकड़ी ओएचई लाइन रैक से लगा दी छलांग. विक्टोरिया में भर्ती

जबलपुर यशभारत।
आज मुख्य रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 4 में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब प्लेटफार्म में खड़े एक रैक के ऊपर से नाबालिग चढ़ गया और ऊपर से निकली ओएचई लाइन को पकड़ लिया। इस घटना में नाबालिग गंभीर रूप से जल गया जिसे आरपीएफ द्वारा विक्टोरिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के बाजू से एक रैक लगा हुआ था जहां पर एक नाबालिग सुलोचन के नशे में धुत्त होकर रैक के ऊपर चढ़ गया। जहां उसने नशे की हालत में ऊपर से निकली लाइन पकड़ लिया लोगों ने जब इस घटना को देखा तो इसकी सूचना स्टेशन के जवाबदार अधिकारियों को दी गई। इससे पहले की आरपीएफ एवं रेलवे के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचते नाबालिग ने रैक के ऊपर छलांग लगा दी। इस घटना में उसके शरीर में चोटे आई। बाद में आरपीएफ की मदद सुलोचन के नशे में धुत्त नाबालिग को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों सुलोचन सुघने वाले नाबालिगों की जहां तहां भीड़ देखी जा सकती है। जो नशे की हालत में पूरे स्टेशन में धमा चौकड़ी मचाए रहते हैं। बता दें कि आरपीएफ द्वारा समय-समय पर ऐसे नाबालिगों को स्टेशन से बाहर किया जाता है बावजूद इसके यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और आज एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।