IMA शतक कॉन्फ़्रेन्स दूसरा दिन:हार्ट अटैक,antibiotics एवं इन्फ़ेक्शन,मोटापा का आधुनिक इलाज,पेट की बीमारियों पर चर्चा
जबलपुर।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जबलपुर द्वारा आयोजित की जा रही IMA अध्यक्ष डॉ पवन स्थापक ने बताया शतक कॉन्फ़्रेन्स में दूसरे दिन हार्ट अटैक,antibiotics एवं इन्फ़ेक्शन,मोटापा का आधुनिक इलाज,पेट की बीमारियों पर शोध,कोविड आगे क्या?जोईंट replacement,कमर का दर्द, वैक्सीन की प्रभावशीलता विषय पर व्याख्यान हुए ,मेडिकल कॉलेज के पीजी छात्रों के द्वारा प्रतिस्पर्धा रिसर्च पेपर प्रस्तुत हुए ।आयोजन समिति के डॉ पवन स्थापक .डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ रूप मांडवे, डॉ परिमल स्वामी ,डॉ वृंद भारद्वाज, डॉ नचिकेत पाँसे, डॉ अमरेन्द्र पांडे,डॉ नीरज सेठी,डॉ सुधीर तिवारी ,डॉ राहुल शुक्ला,डॉ दीपक बहरानी, डॉ राकेश पाठक, डॉ कविता सिंह डॉ शैलेंद्र राजपूत ,डॉ विवेक दीवान डॉ रवि अग्रवाल डॉ संजय खन्ना ,डॉ जतिन धिरवानी ,डॉ ऋषि डावर,डॉ पुष्पराज भटेले डॉ रविंद्र हर्ने एवं शहर जाने माने चिकित्सक उपस्थित रहें ।