जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

बाइक में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी बरघाट पुलिस ने 2 लोगो को किया गिरफ्तार,62.82 लीटर शराब जप्

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

बाइक में हो रही थी अवैध शराब की तस्करी बरघाट पुलिस ने 2 लोगो को किया गिरफ्तार,62.82 लीटर शराब जप्

सिवनी यश भारत:-  सिवनी जिले की बरघाट पुलिस ने बाइक से शराब की तस्करी करते 2 लोगो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 45920 की अवैध शराब सहित बाइक जप्त की है। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश सिंह बेस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खुर्सीपार का रहने वालों नितेश निवारे अपनी काले रंग की CT100 मोटर साईकल क्रं.CG04CL6941 में भारी मात्रा मे अवैध शराब विक्रय करने के उद्देश्य से पिण्डरई तरफ लेकर आ रहा है।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सुनिल मेहता के निर्देशन थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा मूखबिर के बताए गये स्थान अनुसार पिंडरई से सिंगपुर मार्ग पर कच्चे रास्ते पर जाकर उचित छिपाव लेकर घेराबंदी की गई जो कुछ समय उपरान्त केसलई सिंगपुर कच्चे मार्ग तरफ से मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक मोटर सायकल मे एक व्यक्ति आता हुआ दिखा जिसे संदेह के आधार पर हमराह स्टाफ के मदद से रोककर पूछताछ किया गया जो चालक ने अपना नाम नितेश पिता घुड़नलाल निवारे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खुर्सीपार थाना बरघाट जिला सिवनी का बताया। जो वाहन की तलाशी के दौरान मोटर सायकल CT100 क्रं.CG04CL6941 में पीछे बंधी प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरियो को उतारने के पश्चात खाली कर देखने पर बोरियो के अंदर देशी प्लेन मदिरा 180 मिली. के कुल 139 सील बंद क्वाटर, अंग्रेजी शराब बम्बे रम 180 मिली. के कुल 75 सील बंद क्वाटर, अंग्रेजी शराब नम्बर 1 रम 180 मिली. के कुल 49 सील बंद क्वाटर एवं अंग्रेजी शराब ऑफिसर चईश व्हीस्की 180 मिली. के कुल 86 सील बंद क्वाटर कुल मदिरा 62.82 लीटर कुल मदिरा कीमती 45920 रूपये रखी हुये मिली। संदेही आरोपी से वैध दस्तावेज चाहने पर किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज नही होना बताया आरोपी नितेश से अवैध शराब और वाहन जप्त किया गया।पूछताछ करने पर भानू शेन्डे पिता केशोराव सेन्डे उम्र 22 साल निवासी खुर्सीपार की शराब होना बताया है। दोनो, आरोपीगणो को गिरफ्तार गया है।जप्त62.82 लीटर देशी अंग्रेजी शराब किमती 45920 रूपये
अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकिल CT100 क्रं. CG04CL6941 किमती 10000 रूपये।
इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीशसिंह बैस,उपनिरीक्षक फुंदूलाल उइके, आरक्षक उमेन्द्र खरे,संजू उइके,मुकेश,नेपेन्द्र चौधरी,दिनेश हरदहा,केशरीनंदन एडे शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu