पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाये जा रहे है अवैध अतिक्रमण

पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा हटाये जा रहे है अवैध अतिक्रमण
जबलपुर यशभारत।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के में शहर की यातयात व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाये रखने हेतु पुलिस तथा नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को प्रभावित करने वाले वाहनो/आम रोड पर किये गये अतिक्रमणों को हटवाते हुये रोड के दोनों ओर खड़े किये गये हाथ ठेले, गुमटियॉ, सब्जी, फल आदि के ठेलों को हटवाया जाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहामार्गदर्शन है। साथ ही व्यापारियों के द्वारा आम रोड तक फैलाई गई सामग्री को अंदर करवाते हुये मार्ग को यातायात के सुचारू संचालन योग्य बनाया जा रहा है। सभी दुकानदारों को समझाईष दी जा रही है कि दुकान के सामने सामग्री न फैला कर रखे तथा न ही हाथ ठेला लगने दिया जावे।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमति सोनाली दुबे के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मालवीय चौक संतोष शुक्ला, थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक शिवदयाल सनोडिया द्वारा हमराह बल तथा नगर निगम की टीम के सहयोग से मालवीय चौक से करमचंद चौक, तुलाराम चौक, बड़ा फुहारा, बड़े महावीर से होकर पांडे चौक तक अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया तथा नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।.