जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ट्रेन टिकट बुक करते वक्त दर्ज हो गई गलत तारीख, तो परेशान न हों ये तरकीब आएगी काम

आपको सफर जाना किसी और तारीख को था और टिकट किसी और तारीख की हो गई. तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप टिकट कैंसिल करने के बजाय इस तरीके को आजमा सकते हैं.
भारत में हर रोज 2.5 करोड़ से भी ज्यादा यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. यात्रियों की यह संख्या किसी देश की जनसंख्या के बराबर है. भारत में जब किसी को दूरी का सफर करना होता है. तो ज्यादातर लोग ट्रेन से जाना पसंद करते हैं.
ट्रेन में ज्यादातर लोग अपनी टिकट पहले ही बुक करवा कर चलते हैं. ताकि उन्हें कंफर्म सीट मिल सके. क्योंकि अनरिजर्व्ड कोच में सफर करना काफी मुश्किल भरा काम होता है. इसीलिए लोग पहले ही रिजर्वेशन करवा लेते हैं.

आपने ट्रेन से कहीं जाने के लिए रिजर्वेशन करवाया है और आपने गलती से उसमें गलत डेट दर्ज करवा दी है. फिर ऐसी स्थिति में आप कुछ टिकट को कैंसिल करवाते हैं. तो आपको कैंसिलेशन फीस चुकानी होती है. वहीं अगर टिकट तत्काल में बुक है तो आपको कुछ भी रिफंड नहीं आता.

अगर आपके साथ ऐसा होता है कि आपको सफर जाना किसी और तारीख को था और टिकट किसी और तारीख की हो गई. तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप टिकट कैंसिल करने के बजाय इस तरीके को आजमा सकते हैं.

आप किसी दूसरे इंसान को अपनी ट्रेन की टिकट को ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि भारतीय रेलवे ने इसके लिए कुछ नियम बनाए होते हैं आपको वह नियम मानने होते हैं. तभी आप अपनी कंफर्म टिकट किसी को ट्रांसफर कर पाएंगे.

या फिर आप चाहें तो अपनी यात्रा की तारीख को चेंज करवा सकते हैं. लेकिन यह आप तभी करवा सकते हैं जब आपने टिकट रेलवे बुकिंग काउंटर से बुक करवाई हो ऑनलाइन नहीं. ऑनलाइन टिकट में तारीख चेंज नहीं हो सकती.

अगर आप अपनी टिकट में डेट चेंज करवाना चाहते हैं. या फिर आप अपनी टिकट किसी और को ट्रांसफर करना चाहते हैं. इन दोनों ही कामों के लिए आपको रेलवे बुकिंग काउंटर जाना होगा. वहां संबंधित फार्म भरना होगा. और उसके साथ टिकट की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.