जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कंजड़ मोहल्ला में मकान में लगी आग रिश्तेदारों पर आग लगाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

 

जबलपुर। पांडे अस्पताल के पीछे कंजड़ मोहल्ला में एक मकान में शुक्रवार शाम आग भडक़ गई। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने के चलते अग्निकांड में ज्यादा क्षति नहीं हो पाई। इस घटना के बाद पीडि़त परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों पर आग लगोन का आरोप लगाया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक कंजड़ मोहल्ला निवासी दौलत भ्ूारे केे मकान में शुक्रवार शाम 7:10 बजे अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंंचे दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए जिसके बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में पलंग, बिस्तर और कपड़े जल गए है।

मकान में कब्जे का विवाद

पीडि़त दौलत भूरा ने बताया उसके रिश्तेदार मकान में कब्जा करना चहाते है जिसके चलते पूर्व में उसके परिवार को जिंदा जला देने की धमकी दी गई थी। शुक्रवार को रिश्तेदार चिंटू और गोलू पहुंचे और विवाद करते हुए घर में आग लगाकर भाग गए।

जांच के बाद कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button