जबलपुर में भीषण सड़क हादसाः 7 लोगों की मौत, 7 घायल
मझगवां थाना क्षेत्र स्थित नुंजी नुंजा गांव में भीषण सड़क हादसा- आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्काजाम

जबलपुर,यशभारत। मझगवां थानांतर्गत नुंजी नुंजा गांव में बुधवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार हाईवा ने लोडिंग ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद लोडिंग ऑटो पलट गया और उसमें सवार 8 साल के एक बच्चे सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों का समूह उपस्थित हो गया। इस संबंध में यशभारत के संवाददाता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोडिंग ऑटो में करीब 15 से 20 लोग सवार थे जो मझगवां रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार से आए हाईवा ने ऑटो को टक्कर मार दी और फिर ऑटो पलट गया। बताया जा रहा है कि लोडिंग ऑटो में सवार लोग स्टेशन पहुंचने के बाद ट्रेन से सागर जा रहे थे । जानकारी के अनुसार ये सभी मजदूर सोयाबीन काटने जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। भीषण सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर चक् काजाम कर दिया जिसके बाद घंटों मझगवां-सिहोरा रोड में जाम लग गया।
4 लाख की आर्थिक सहायता
सिहोरा-मझगवा रोड पर ग्राम नुजी के पास एक लोडिंग आटो और हाइवा की टक्कर से आटो में सवार 07 व्यक्तियों (04 पुरूष, 03 महिला) की मृत्यू हो गई है और 10 व्यक्ति (06 पुरूष, 04 महिला) गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी व्यक्ति समीपस्थ ग्राम प्रतापपुर के निवासी हैं. मौक़े पर पुलिस औपचारिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ माननीय विधायक सिहोरा भी पहुँच गये हैं. घायलों को उपचार के लिये सिहोरा हास्पीटल रवाना किया गया है. मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को निम्नानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है-
1. डाक्टर मोहन यादव, माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख ₹
2. मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना निधि से 15000₹
3. घायल व्यक्तियों का निःशुल्क उपचार एवं सड़क दुर्घटना निधि से 7500₹
4. श्री संतोष सिंह बडकरे विधायक सिहोरा द्वारा मृतक के परिजनों को 5000₹ की तात्कालिक सहायता
5. इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख ₹ की आर्थिक सहायता पृथक से
मृतकों के नाम
1. शोभाराम पिता छोटू को उम्र 35 साल निवासी प्रतापपुर
2. उषा बाई पति कोठारी आदिवासी उम्र 50 वर्ष प्रतापपुर
3. शिवाकुल पिता राजेश कॉल उम्र 18 वर्ष प्रतापपुर
4. कल्लू भाई पति शोभाराम को उम्र 30 साल निवासी प्रतापपुर स्थाई निवासी ग्राम ढकरवाल
5. रानुकूल पति करण को उम्र 19 साल भाटिया मोहल्ला प्रतापपुर
6. करणपुर पिता परदेसी कल उम्र 20 साल ग्राम प्रतापपुर
7. भूरा कॉल पिता शोभरमकुल उम्र 3 वर्ष ग्राम प्रतापपुर