रायपुर, ईएमएस। छत्तीसगढ़ में बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर खम्हरिया अर्जुनी के पास भीषण सडक़ हादसा हुआ है। बीती रात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बाइक सवार बलौदाबाजार से भाटापारा जा रहे थे, अपने एक साथी को ट्रेन में बिठाने के लिए। हादसे में मरने वालों की पहचान गोलु खान, शेख अशरफ, शेख ईस्लाउद्दीन के रूप में हुई। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की घटना है।ग्रामीण थाना पुलिस जांच में जुटी है।
मालदा में कुदरत का कहर, बिजली गिरने से 11 की मौत
मालदा, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मालदा में कुदरत का कहर टूट पड़ा। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच अचानक से मौसम का मिजाज बदला। आसमान में काले बादल और हर तरफ अंधेरा ही अंधेरा छा गया। इसी अंधेरे के बीच कुदरत का कहर शुरू हुआ। तेज आंधी और मूसलाधार बारिश के बीच बज्रपात से पूरा मालदा थर्रा गया।
जब कुदरत का यह कहर थमा तो हर तरफ मातम और लोगों रोने की गूंज सुनाई देने लगी। मालदा मेडिकल कॉलेज एक के बाद एक करीब 11 लाशों से भर गया। इनमें से कई नाबालिक थे, जो आम चुनने के लिए बागों में पहुंचे थे, तो कुछ लोग आम के बाग में रखवाली का कार्य करते थे।
खेत में काम करते वक्त चली गई जान
इनमें से कई ऐसे भी थे, जो अपने खेतों में कार्य कर रहे थे। वह खेतों मे काम के दौरान ही मौत के मुंह में समा गए। मालदा के विभिन्न इलाकों में आसमान से मौत बनकर बरपी कुदरत ने पूरे मालदा जिले के लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है।
इलाके के लोगों की मानें तो मालदा में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं घटी। फिलहाल घटना की खबर सुन पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मालदा में तैनात हो गई है। विभिन्न इलाकों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बचाव कार्य भी चल रहा है।वहीं मृतकों के शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।