Home Loan Tips आप भी ले रहे होम लोन तो जानिए इससे जुड़ी खास टिप्स के बारे में नहीं तो होगा नुकसान
Home Loan Tips आप भी ले रहे होम लोन तो जानिए इससे जुड़ी खास टिप्स के बारे में नहीं तो होगा नुकसान जी हां आप भी अगर यह होम लोन को पहेली बार ले रहे तो आपका सभी का ऐसा सपना होता है कि घर हो। परन्तु मंहगाई ने सभी को बेहाल कर दिया है जिससे यह सपना पूरा नहीं हो पाता है। जी हां आपको यह भी बता देते है की कुछ समय से जमीन की कीमतें तो आसमान छू रही हैं।और जिसमे की साधारण सी नौकरी करने वाले के लिए यह तो बहुत ही बड़ी समस्या है की वह घर खरीद नहीं सकते है। जी हां इसी वजह से तो ज्यादातर लोग होम लोन की सहायता से घर बनाने का सपना पूरा कर लेते हैं। जी हां होम लोन लेने से पहले केवल इसकी ब्याज दर को देखने काफी नहीं होता है।इसमें बल्कि कुछ और भी ऐसी चीजें शामिल होती है जिसको जान लेना बहुत ही जरुरी होता है।
होम लोन लेन से पहले आर्थिक रूप से करें जांच
आपको जानकरी के लिए बता देते है की होम लोन लेने से पहले आपको थोडी सी डाउन पेमेंट भी करना पड़ता है।और यह प्रॉपर्टी की टोटल कीमत से 10 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक हो सकता है। जी हां और उसके साथ में लोन लेने के बाद भी आपको हर महीने की किस्त के रुप में पैसा देना पड़ता है। और यह एक लंबे समय के लिए होती है।और उसके लिए आपको खुद को आर्थिक रुप से सक्षम कर लेना चाहिए। और उससे आपको किसी भी तरह की परेशानी को नहीं उठाना पड़ेगा।
ऐसे तय करें लोन की रकम
आपको जानकारी देते है की लोन लेने से पहले आपको एक बार जरुर यह कैलकुलेट कर लेना चाहिए ,कि सभी आवश्यकताओं के बाद में आप आसानी से कितनी किस्त का पेमेंट भी कर सकते हैं। और उसके बाद में यह तय करें कि आपको लोन के रूप में कितनी रकम लेनी चाहिए। और यह इसकी सबसे सरल होम नियम हैंं, कि आपकी EMI आपके टेक होम सैलरी की 40 फीसदी से ज्यादा होना चाहिए।
लोन के फीचर्स से करें तुलना
आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है की इसमें आपको लोन के फीचर्स की तुलना करना चाहिए। जिससे की लोन लेते समय आपका क्रेडिट स्कोर शानदार होता है। जी हां उससे आपकी रिलायबिलिटी में भी काफी इजाफा होता है, और लोन अप्रूव होने की संभावनाएं आती हैं।और इसमें अच्छे क्रेडिट स्कोर पर काफी बार जबरदस्त ब्याज दरों पर लोन भी मिल जाता है। जी हां इसमें और इसके अलावा भी अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर, लोन की रकम और लोन का समय और प्रोसेसिंग चार्ज अलग होता है।
अधिक डाउन पेमेंट का होगा फायदा
आपको जानकारी के लिए इसमें यह बता रहे है की अगर किसी की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है,तब वह होम लोन लेने के लिए अधिक डाउन पमेंट दें।और उससे आपके लोन के अप्रूव होने की अधिक उम्मीद रहती है।जी हां और वहीं कुछ लेंडर कम LTV अनुपात का चुनाव करने वाले बॉरोअर्स को कम ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। लेकिन अधिक पेमेंट देने के लिए अपने एमरजेंसी फंड का उपयोग करने से बचें।
यह भी पढ़े;-
पत्रकार को किडनैप कर गोली मारी, रातभर पीटा; अस्पताल में भर्ती
Home Loan Tips आप भी ले रहे होम लोन तो जानिए इससे जुड़ी खास टिप्स के बारे में नहीं तो होगा नुकसान