Home Loan अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, इस बैंक से कम ब्याज पर दिया जा रहा लोन, जाने खबर

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Home Loan अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, इस बैंक से कम ब्याज पर दिया जा रहा लोन, जाने खबर जी हाँ बढ़ती महंगाई में हर किसी से घर खरीदना या फिर बनाना नहीं होता है लेकिन आप धीरे धीरे करना का सोचते हो तो आपका सपना हो सकता है पूरा जी हाँ अब बता दे की पब्लिक सेक्टर की एक ऐसी बैंक है जो कि लोगों को सपने को पूरा कर सकता है। ये बैंक काफी कम ब्याज दर में होम लोन दे रही है। जी हाँ बता दे की हम जिस बैंक की बात कर रहे है उसका नाम है बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) है। जो आपको होम लोन पेश कर रही है।
Home Loan अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, इस बैंक से कम ब्याज पर दिया जा रहा लोन, जाने खबर

अब बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। जी हाँ बैंक के द्वारा होम लोन के रेट में 15 बीपीएस यानि कि 0.15 फीसदी की कटौती की गई है। साथ ही आपको बता दे की बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक बयान में कहा कि होम लोन के प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी गई है। जिसके चलते अब आप आसानी होम लोन ले सकते है।
फैसला : करोड़ों की हेराफेरी करने वाले बैंक कैशियर को 10 वर्ष का कारावास

बैंक ने कह कि कम ब्यज दर और होम लोन में प्रोसेसिंग फीस की छूट का दोगुना लाभ दिया जा रहा है। ये सभी ग्राहकों को बेहतरीन फाइनेंशियल सॉल्यूशन देने और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सहायता भी प्रदान कर रहा है। इस समय ज्यादा ब्याज दर में बैंक ग्राहकों के लिए चीजें सुगम बनाने को लेकर लोन को सस्ता किया गया है।

कम ब्याज में देगी अब होम लोन
बता दे की अब बैंक आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बैंक अभी 8.35 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन पेश कर रही है। इसके साथ में महिलाओं और डिफेंस कर्मचारियों को 0.05 फीसदी की छूट भी मिलेगी। मैक्जिमम अवधि 30 सालों तक दी गयी है और मैक्जिमम 75 साल की आयु वाले लोन की भी सुविधा ले सकते हैं। अब बैंक का दावा है कि वह देश में होम लोन पर सबसे कम ब्याज लेने वाला बैंक बन गया है।

जानिए अब होम लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
- इस होम लोन लेते समय सबसे पहले आर्थिक स्थिति के बारे में जरुर जान लें।
- होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंकों के लोन फीचर्स के बारे में जानकारी ले।
- वहीं ये प्रयास करें कि होम लोन का टेन्योर कम रखा जाए।
- होम लोन लेते समय आपको अपने परिवार को सेफ करने के लिए लोन का इंश्योरेंस जरुर कराना चाहिए।
- होम लोन लेते समय बैंक और आपके बीच में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट को पढ़ ले।
यह भी पढ़े :-
ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई :महिला से जूते का फीता बंधवाने वाले एसडीएम निलंबित
Home Loan अब घर खरीदने का सपना होगा साकार, इस बैंक से कम ब्याज पर दिया जा रहा लोन, जाने खबर