मध्य प्रदेशराज्य
सीधी में हाईवा ने मारी ऑटो को टक्कर, हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
सीधी, यशभारत। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं, गुना में हुए भीषण सड़क हादसे ने जहां पूरे देश में सनसनी फैलाई तो अब सीधी में डंपर और ऑटो में भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
शनिवार दोपहर की घटना
शनिवार की दोपहर सीधी के कोतवाली थाना इलाके में शिवपुरवा गांव में बेलगाम डंपर ने ऑटो की सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ऑटोसवार लोगों की चीख-पुकार सुन लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालांकि मौके पर ही 4 लोग दम तोड़ चुके थे।