जबलपुरमध्य प्रदेश
मूंग खरीदी में हेरा फेरी: एमपी वेयरहाउसिंग ब्रांच मैनेजर का भोपाल तबादला

जबलपुर यश भारत। बुधवार को मझौली के रानीताल स्थित सियाराम वेयरहाउस में प्रशासन द्वारा मूंग खरीदी में हुई हेराफेरी के मामले में कार्यवाही की गई थी। जिसमें एफपीओ के कर्मचारियों के साथ-साथ मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की सिहोरा ब्रांच के मैनेजर लक्ष्मी ठाकुर की भूमिका भी संदिग्ध थी। जिसके बाद आज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए उन्हें भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं उनकी जगह मंडला में पदस्थ एमपीडब्ल्यूएलसी के ब्रांच मैनेजर विनय पाठक को जबलपुर लाया गया है। इस पूरे मामले में एफपीओ के साथ-साथ ब्रांच मैनेजर के संबंधों को लेकर भी जांच की बात कही जा रही है, जिस विषय में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही साथ विभागीय जांच के लिए वेयरहाउसिंग मुख्यालय ने भी आदेश दिए हैं।