जबलपुरमध्य प्रदेश

भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुस रहा गंदा पानी

 

जिम्मेदार अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे नागरिक ….
15773630 c169 4bb8 9e98 4219a97158a8

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर में बीते 48 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार सुबह तक करीब साढ़े 11 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है । आज तड़के से सुबह नौ बजे तक हुई बारिश से कॉलोनियों में पानी भर रहा है तो कहीं बस्तियों में सड़कों पर तालाब भर गए हैं तो कहीं लोगों के घरों में पानी भर रहा है। इन सब परेशानियों के बीच गंगानगर गढ़ा के रहवासियों का कहना है कि पानी की समस्या से निजात दिलाने जब वे क्षेत्रीय पार्षद मनीष पटैल को फोन लगाते हैं तो वे फोन काट देते हैं और फोन बंद कर लेते हैं। ऐसे में क्षेत्रीयजन पार्षद और नगर निगम प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं। शहर की कई कॉलोनियों में भरे पानी से परेशान लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि पानी निकासी की जल्द व्यवस्था की जाए।
जानकारी के अनुसार इस सीजन बारिश का कुल आंकड़ा 33 इंच के करीब पहुंच गया है जिसके बाद मौसम विभाग ने जबलपुर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में बनी मौसम प्रणाली के असर से जबलपुर सहित संभाग के कई जिलों में गरज -चमक के साथ आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है।

d65422b8 605a 431e 8579 d2eab058ef9a

ऐसे में घर जाएं तो कैसे जाएं….
तेज बारिश के दौरान कछपुरा ब्रिज पर करीब 3 घंटे ऐसा जाम लगा कि एंबुलेंस तक के निकलने की जगह नहीं रही। उधर एक-दो पुलिस कर्मी ही जाम की स्थिति से निपटने घंटों सड़क पर जूझते देखे गए। उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा के शैलेंद्र बड़गैयां सहित अन्य रहवासियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारों के खिलाफ तंज कसा है। अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लोगों ने कहा है कि एक तरफ रेलवे क्रॉसिंग गढ़ा का फाटक बंद पड़ा हुआ है निर्माण कार्य के चलते, मदनमहल अंडरब्रिज पानी में डूबा पड़ा है, त्रिपुरी चौक से पंडा मढ़िया, गढ़ा तरफ आने वाला मार्ग बंद है, कछपुरा ब्रिज में जाम लगा पड़ा है अब ऐसे में वे घर जाएं तो कैसे जाएं।

इन इलाकों में जलप्लावन के हालात
गढ़ा, रांझी , पार्वती नगर, वैशाली नगर, शीतलामाई वार्ड के अंतर्गत कोरी मोहल्ला, ताम्रकार मोहल्ला, सिविक सेंटर, गोलबाजार, चेरीताल, बल्देवबाग, दमोहनाका से मिलौनीगंज मार्ग, समता कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, मदनमहल अंडर ब्रिज, गुप्तेश्वर, कृपाल चौक, कांचघर कॉलोनी, टेलीग्राफ गेट नंबर-4 , भानतलैया, रद्दी चौकी, अधारताल, जय प्रकाश नगर, अंधेरदेव, मुकादमगंज, गुरंदी बाजार सहित शहर के कई निचले हिस्सों में पानी भर गया है। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

नहीं निकल पा रहे लोग
पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश से बिलहरी के पास चैतन्य सिटी में पानी भर गया है। यहां रहने वाले करीब 25 से 30 परिवार के सदस्यों का जीवन बारिश ने बुरी तरह प्रभावित किया है। आलम ये है कि यहां के रहवासी घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं। उधर स्टेट बैंक कॉलोनी साकेत नगर, महाराजपुर सुहागी में भी सड़कों पर पानी भर गया है, यहां के कुछ घरों में भी बारिश का पानी घुसने लगा है।

गेट नंंबर-4 के पास अधूरे नाली निर्माण से जलप्लावन के हालात
टेलीग्राफ गेट नंबर 4 से स्नेह नगर मार्ग पर पर तालाब जैसे हालात बन गए हैं।
बरसात के पहले टेलीकॉम फैक्ट्री की बाउंड्री वाल के किनारे नाली बनाने के लिए खुदाई तो कर दी गई लेकिन नाली नहीं बना पाए। नतीजा था कि अब टेलीकॉम फैक्ट्री के कई एकड़ क्षेत्र का पानी पहली बार सड़क पर आ रहा है और जल प्लावन की स्थिति बन रही है । उधर स्मार्ट सिटी राइट डाउन में नालियां कचड़े से लबालब पड़ी हैं। पानी निकासी में ये बहुत परेशानी पैदा कर रहीं हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button