जबलपुरमध्य प्रदेश

समय पर होमगार्ड के जवान और भेड़ाघाट पुलिस पहुंच जाती तो बेटे की लाश तो मिल जाती…दोस्तों के साथ नहाने आए नाबालिग की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

परिजनों ने इस अंदाज में मीडिया को व्यथा सुनाई... लम्हेटाघाट के आश्रम घाट में हादसा

 

 

जबलपुर,यशभात। भेड़ाघाट थानांतर्गत लम्हेटाघाट के आश्रम घाट की नर्मदा नदी में रविवार सुबह करीब 10 बजे दोस्तों के साथ नहाने आए 15 वर्षीय नाबालिग लड़के की डूबने से मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद दोस्तों ने तत्काल परिजनों को सूचना देकर बुलाया। अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर लम्हेटाघाट निवासी परिजनों के होश उड़ गए और पूरे परिवार में मातम छा गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने भेड़ाघाट पुलिस, डायल 100 और होमगार्ड के जवानों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। परिजनों का कहना था कि घटना सुबह 10 बजे हुई थी जिसकी सूचना देने के बाद भी समय पर न तो डायल 100 पहुंची, न ही भेड़ाघाट पुलिस और न ही होमगार्ड के जवान।
परिजनों ने कहा कि अगर समय पर जिम्मेदार आ जाते तो उनके बेटे की लाश कम से कम उन्हें मिल जाती। होमगार्ड के जवान करीब डेढ़ बजे आश्रम घाट पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ भेड़ाघाट टीआई शफीक खान का कहना था कि सूचना के बाद पुलिस समय पर पहुंच गई थी। जबलपुर से होमगार्ड की टीम आती है इसलिए वह करीब 12.30 बजे पहुंची थी। बहरहाल होमगार्ड के जवानों द्वारा रविवार रात 9 बजे तक नाबालिग लड़के की तलाश नर्मदा नदी में की गई लेकिन समाचार लिखे जाने तक हर्ष रजक की बॉडी नहीं मिली थी।

डायल-100 ने भी समय पर नहीं दिया साथ
मृत नाबालिग के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंनें डायल 100 को सूचना दी तो भी कोई पुलिस कर्मी समय पर नहीं पहुंचा। इसके बाद 181 सीएम हैल्पलाइन में शिकायत की गई। अपने बेटे की मौत का दर्द लेकर परिजन उसका बॉडी को तलाश करवाने में जूझते नजर आए। परिजनों का कहना था कि प्रशासन की तरफ से उसे किसी प्रकार की कोई मदद समय पर नहीं मिली। जब बहुत देर तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा तो परिजन खुद भेड़ाघाट पुलिस थाने पहुंचे उसके बाद पुलिस कर्मी घाट पर आए।

दोस्तों ने किया था बचाने का प्रयास
इस संबंध में लम्हेटाघाट निवासी मृतक के पिता ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा हर्ष रजक अपने 3 दोस्तों के साथ नहाने लम्हेटाघाट के आश्रम घाट स्थित नर्मदा नदी में आया था। जहां चारों दोस्त नहा रहे थे। नहाते-नहाते हर्ष अचानक पानी की गहराई में जाकर डूबने लगा। जैसे ही दोस्तों ने देखा तो उनमें से एक दोस्त ने हर्ष को बचाने का प्रयास किया लेकिन हर्ष पानी में गहराई में जाता चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App