देश

जीएसटी चोरी :वीना गारमेंट के ठिकानों पर छापेमारी खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज, स्टॉक व मिलान

जबलपुर,यश भारत। वीना गारमेंट के ठिकानों पर जीएसटी की टीमों ने छापेमारी की। देर रात तक सर्चिंग जारी रही। दस्तावेजों की छानबीन के साथ स्टॉक का मिलान किया गया। जरूरी दस्तावेजों को भी टीमों ने अपने कब्जे में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि फर्म में टैक्स सम्बंधी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। खरीदी और बिक्री की तुलना में टैक्स नहीं चुकाया गया। सूत्र बताते है कि भारी मात्रा में स्टॉक मिला है जिसका मिलान जारी है। कार्रवाई पूरी होने में तीन से चार दिन लग सकते है।

एक साथ चार ठिकानों में धमकी टीमें
जानकारी के मुताबिक टैक्स में मिली अनियमितताओं की शिकायतों पर स्टेट जीएसटी एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने वीना गारमेंट के चार ठिकानों में दबिश दी। विनीत टॉकीज स्थित घर, ऑफिस में भी सर्चिंग की गई। ब्यूरो को प्रदेश के मुख्यालय से डाटा एनालिसिस के आधार पर जानकारी लगी थी कि फर्म में टैक्स सम्बंधी अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

शोरूम किया सील, आज फिर खुलेगा
देर रात तक सर्चिंग जारी रही। कार्रवाई पूरी न होने पर शोरूम और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों को सील कर दिया गया आज पुन: कार्रवाई होगी।

वीना गारमेंट के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। स्टॉक का मिलान और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने में दो से तीन दिन लग सकते है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
गणेश सिंह कंवर, ज्वाइंट कमिश्नर, एंटी इवेजन ब्यूरो स्टेजीएसटी

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu