Uncategorized
GRP police action: चोरी के 6 मोबाइल पकड़े, जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। रेलवे यात्रियों से मोबाइल चुराकर फरार होने वाले शातिर आरोपियों की कुंडली बनाकर, माल बरामद करने नवनियुक्त एसपी ने आदेश दिए थे। जिसके परिपालन में निरीक्षक शशि धुर्वे और उनकी टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई कर 6 मोबाइल बरामद किए है। मामले की जांच जारी है।
निरीक्षक शशि धुर्वे ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संपत्ति संंबंधी अपराधों में माल बरामदी के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद अलग अलग टीमें बनाई गयीं थी। इसी दौरान 6 मोबाइल बरामद किए गए है। जो चोरी के थे। मामले से संबंधित जांच जारी है।