Uncategorized

GRP police action: चोरी के 6 मोबाइल पकड़े, जांच जारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

69e671f8 2ba3 4c05 8547 4ae16a85e1ca

जबलपुर, यशभारत। रेलवे यात्रियों से मोबाइल चुराकर फरार होने वाले शातिर आरोपियों की कुंडली बनाकर, माल बरामद करने नवनियुक्त एसपी ने आदेश दिए थे। जिसके परिपालन में निरीक्षक शशि धुर्वे और उनकी टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई कर 6 मोबाइल बरामद किए है। मामले की जांच जारी है।

निरीक्षक शशि धुर्वे ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संपत्ति संंबंधी अपराधों में माल बरामदी के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद अलग अलग टीमें बनाई गयीं थी। इसी दौरान 6 मोबाइल बरामद किए गए है। जो चोरी के थे। मामले से संबंधित जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button