जबलपुरमध्य प्रदेश

जीआरपी ने स्टेशन से शराब तस्करों को दबोचा, कब्जे से 73 हजार की शराब जप्त

4756ca7c 47a5 416a a593 571e04f29a95

जबलपुर यशभारत/ जीआरपी द्वारा चलाए जा रहेअवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान के तहत जीआरपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर बेंगलुरु से एक ट्रेन में सवार होकर पहुंचे शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब जप्त करते हुए उनके विरोध अग्रिम कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद (भा.पु.से) के द्वारा पदस्थ राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ / शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया हैं/
इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशि धुर्वे रेल पुलिस जबलपुर के द्वारा टीम गठित कर दो आरोपी (1) सतीश कुमार पिता स्व. अरविन्द सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी चक थाना मसौडी जिला पटना (बिहार) एवं (2) जितेन्द्र कुमार पिता स्व. रामदास उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम वीवीपुर थाना सिंगौरी जिला पटना (बिहार) के कब्जे से 133.2 लीटर अंग्रेजी शराब के कुल 740 नग पाउच कुल कीमती 73,630 रूपये की के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया हैं।
थाना प्रभारी जी.आर.पी. जबलपुर निरीक्षक शशि धुर्वे को रात्रि में विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की बैंगलौर तरफ से आने वाली ट्रेन से दो लडके अत्याधिक मात्रा मे अवैध शराब ला रहे है सूचना पर टीम गठित कर प्लेटफार्म नं. 3.4 के कटनी छोर रेलवे स्टेशन जबलपुर में चैकिग की गयी जो मुखविर के बताये अनुसार हुलिया के दो व्यक्तियो के पास 8 पिठ्ठ बैग रखे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया मौके पर आरपीएफ स्टाफ भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा थैलो को चैक किया गया जो सतीश कुमार के पास रखे 4 पिट्ठू बैग में कुल 370 नग अग्रेंजी शराब के 180 ML के पाउच मिले एवं जितेन्द्र कुमार के पास रखे 4 पिट्ठू बैग में कुल 370 नग अग्रेंजी शराब के पाउच मिले, मदिरा के संबंध में पूछताछ की गयी जो किसी प्रकार का दस्तावेज बिक्रय पत्र न होना पाया गया तथा आरोपी सतीश कुमार पिता स्व. अरविन्द सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी चक थाना मसौडी जिला पटना (बिहार) एवं जितेन्द्र कुमार पिता स्व. रामदास उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम वीवीपुर थाना सिंगौरी जिला पटना (बिहार) का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका :-
निरीक्षक शशि धुर्वे, सउनि सुखनंदी पेन्द्रो, प्रआर. विनोद तिवारी, आर. गोपाल सिंह, प्रआर. कृष्णकांत तिवारी, आर. शान्तम् गर्ग, आर जुगल किशोर उईके एवं आरपीएफ स्टाफ सउनि अरविन्द सिंह, आर. संदीप कढेरिया की सराहनी भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा नगद पुरष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी हैं।

Related Articles

Back to top button