सरकारी स्कूल के बच्चे पेंटिंग बनाकर मतदाताओं को कर रहे जागरूक, जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न स्कूलों में आयोजन

जबलपुर, यशभारत। मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रशासन विभिन्न प्रकार के जागरूक अभियान चला रहे है। ताकि एक-एक मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग कर सके। जागरूकता अभियान के इस कड़ी में में सरकारी स्कूल के बच्चे जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के निर्देशन पर मतदान केंद्रों में जाकर पेंटिंग बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए स्कूली बच्चे काम कर रहे हैं, पेेंंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। डीईओ ने बताया कि 15 स्कूल के बच्चे फिलहाल पेंटिंग बनाने का काम कर रहे हैं और 10 स्कूल के बच्चे और आएंगे जो मतदान केंद्र के आसपास पेंटिंग बनाकर जागरूक करेंगे। मतदान केंद्र में स्कूली बच्चे श्रमदान भी कर रहे हैं, स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, बच्चे इस दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।