Google ने बिहार की बेटी को दिया 60 लाख का पैकेज, सोशल मीडिया पर बनीं स्टार
गूगल में जॉब करना कई लोगों का सपना होता है। वहीं गूगल के सैलरी पैकेज भी शानदार होते हैं। इसका एक उदाहरण हाल ही में तब देखने को मिला, जब गूगल ने बिहार की रहने वाली अलंकृता साक्षी को 60 लाख रुपये की जॉब ऑफर की गई है। साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। अर्नेस्ट एंड यंग, विप्रो और सैमसंग जैसी कंपनियों में काम करने के बाद अब साक्षी गूगल में जॉब को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अलंकृता साक्षी ने लिंक्डइन प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं सिक्योरिटी ऐनालिस्ट के रूप में गूगल का हिस्सा बनने जा रही हूं। इस अवसर के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। गूगल की टीम के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड भी हूं। उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा साथ दिया। अब एक नए सफर की शुरुआत होने वाली है
यूजर्स ने किया रिएक्ट
अलंकृता साक्षी की इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्ट किया है। साक्षी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुबारक हो, मैंने एक न्यूज चैनल पर आपकी हायरिंग की खबर सुनी। गूगल जैसे बड़े टेक जायंट से शानदार सैलरी पैकेज पाना अपने आप में बेहतरीन उपलब्धी है। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
अलंकृता साक्षी का करियर
अलंकृता साक्षी की लिंक्डइन प्रोफाइल की मानें तो उन्होंने झारखंड की यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की। साक्षी ने विप्रो में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी में बतौर सिक्योरिटी ऐनालिस्ट काम किया। अब वो सिक्योरिटी एनालिस्ट के रूप में गूगल से भी जुड़ चुकी हैं।