खुशखबरी मलमास खत्म इस तारीख से फिर गूंजेगी शहनाई…पढ़े पूरी खबर

यश भारत स्पेशल। मलमास अब खत्म होने वाला है जिसके बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को मलमास खत्म हो जाएगा। इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे। 16 जनवरी से शहर में शहनाइयों की गूंज शुरू हो जाएगी। गृह प्रवेश, सगाई, मुंडन, जनेऊ संस्कार और कान छेदन, गृह निर्माण की शुरूआत के साथ नए व्यापार की शुरू कर सकते हैं।
इस साल विवाह के 38 मुहूर्त हैं, लेकिन मई व जून में शहनाई नहीं गूंजेगी। मई व जून में विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं हैं। सबसे ज्यादा मुहूर्त फरवरी में हैं। इस महीने 11 मुहूर्त हैं। इस कारण बैंड बाजा, बारात की धूम रहेगी। दिसंबर में मलमास शुरू हो गया था। इससे शुभ कार्य बंद हो गए थे। बाजार में भी खरीदारी कम हो गई थी। मलमास खत्म होने पर बाजार में भी बूम आएगा। शादियों की खरीदारी बढ़ेगी, इससे बाजार में रौनक लौटेगी। ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस साल शादी के काफी शुभ मुहुर्त हैं। 15 जनवरी के बाद शुभ कार्य भी शुरू हो सकेंगे।