चांदी के दाम में हुई भारी बढ़ोतरी,सोने के दाम में भी दिखी आज तेजी,जानिए सोना चांदी का आज ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 15 अप्रैल, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60743 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 75621 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60613 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 60743 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60500 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55641 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45557 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35535 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 75621 रुपये की हो गई है.
सोना-चांदी कितना हुआ महंगा?
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
शुद्धता शुक्रवार शाम के दाम शनिवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 60613 60743
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 60370 60500
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 55522 55641
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 45460 45557
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 35459 35535
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 74940 75621
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.