जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोने चांदी के रेट: सोने में 300 रूपए की बढ़ोत्तरी, चांदी का रेट हुआ 72200
जबलपुर, यशभारत। । आज यानी गुरूवार (12 अक्टूबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। सराफा बाजार के मुताबिक, 24 कैरेट सोने के 59700 से बढ़कर 60000 हो गए हैं। वहीं चांदी की बात करें तो 71950 से बढ़कर 72200पर पहुंच गई है। मतलब 250 रूपए चांदी के रेट बढ़े हुए हैं। वहीं सोने की बात करें तो सोने में 300 की बढ़ोत्तरी हुई है। श्रीबालाजली गोल्ड के संचालक अकलंक जैन ने बताया कि कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढऩे लगेगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी रहेगा है। इस बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोडऩे के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है। इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। यही वजह है कि सोने 60 और चांदी तो 70 हजार से रेट से कम नहीं होंगे।