जाम का पर्याय बना गोहलपुर चौराहा
गोहलपुर पुल निर्माण के बिना मुक्ति मिलना असंभव

जबलपुर यश भारत। दमोहनाका आधारताल मार्ग पर नया फ्लाईओवर प्रारंभ होने के बाद भले ही लोगों ने राहत की सांस ली हो लेकिन यहां गोहलपुर चौराहे पर जब तब लगने वाले जाम ने लोगों को परेशान कर रखा है। शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता होगा जब यहां पर जाम की स्थिति निर्मित ना होती हो। जिसके कारण वाहन चालकों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। थाने के समीप होने के बावजूद जाम के कारण यहां की यातायात व्यवस्था अराजक रूप धारण कर चुकी है। यहां से प्रतिदिन गुजरने वाले लोगों का कहना है कि कभी कभार नहीं बल्कि दिन में तीन-चार बार यहां पर जाम लग जाता है जिसके कारण लोगों का समय ईंधन दोनों बर्बाद हो रहे हैं। वैसे भी यह काफी व्यस्त चौराहा माना जाता है ऐसी में जाम लगने के बाद यहां क्या स्थिति निर्मित होगी इसकी कल्पना सहज ही की जा सकती है। परेशान लोगों का कहना है कि फ्लाईवर से शहर की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है जिसके कारण लोग खुश भी नजर आ रहे हैं लेकिन गोहलपुर से गुजरने वाले लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
गोहलपुर पुल निर्माण के बिना मुक्ति मिलना असंभव
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि भले ही शहर को फ्लाईओवर की सौगात मिल गई हो लेकिन जब तक गोहलपुर पुल का निर्माण नहीं होता तब तक यहां के लोगों को स्थाई राहत मिलना असंभव लग रहा है।का निर्माण नागरिकों ने मांग की है कि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह सांसद आशीष दुबे और क्षेत्रीय विधायक मिलकर तत्काल इस दिशा में सार्थक प्रयास करें ताकि लोगों को हमेशा के लिए जाम से निजात मिल सके।







