पेशेंट दो नहीं तो गुंडा टैक्स दो,एम्बुलेंस चालक से की लूट और मारपीट
हैल्थ सिटी हॉस्पिटल के मालिक और मैनेजर का कारनामा,

जबलपुर। कटंगी बायपास स्थित हैल्थ सिटी हॉस्पिटल में बुधवार की रात सतना के एम्बुलेंस चालक सनी बघेल को धोखे से बुलाकर लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। लूट का शिकार हुए सनी ने बताया कि वह बुधवार की शाम पेशेंट लेकर जबलपुर आया था। जब वह वापस लौट रहा था और महाराजपुर बाईपास तक पहुंच गया था तभी हैल्थ सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर सुभाष चतुर्वेदी का फोन आया कि छतरपुर के पेशेंट को लेते जाओ, वह वापस आया तो आरोपी सुभाष ने कहा कि 4 हजार रुपए में छोड़ देना। कम पैसे होने की बात कहने पर आरोपी ने अपने मालिक बसंत चतुर्वेदी से बात की और फिर अचानक मारपीट शुरू कर दी। आरोपी सुभाष गाली गलौज करते हुए पास में रखे 5 हजार रुपए चीन लिए और यह कहते हुए मारपीट करने लगा कि सतना का हर पेशेंट या तो हैल्थ सिटी में लाना होगा नहीं तो हर चक्कर का कमीशन देना होगा।
पहले से मिल जाती है जानकारी
सनी ने बताया कि आरोपियों के हर जिलों में खबरी हैं, जो किसी की भी एम्बुलेंस निकलने पर इन्हें जानकारी दे देते हैं, इसके बाद ये अपने यहां पेशेंट लेन दबाव बनाते हैं। न आने पर मारपीट करते हैं। पहले भी कई एम्बुलेंस चालकों के साथ मारपीट और लूट कर चुके हैं।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद
मारपीट का शिकार होने के बाद सनी रात में माढ़ोताल थाने पहुंचा तो पुलिस ने साधारण शिकायत दर्ज कर मुलाहिजा तो कराया, लेकिन बाद में मामला कायम करने से मना कर दिया। रात 1 बजे फरियादी को यह कहते हुए भगा दिया कि इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होगी। इधर ठंड में मारपीट से सनी को कई जगह चोट आई हैं।







