मूसलाधार बारिश में गौर नदी उफान पर : दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

जबलपुर, यशभारत। मूसलाधार बारिश के बीच गौर नदी उफान पर है। जिसके चलते हिनौतिया, सलैया पुल डूबे हुए है। जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क शहर से टूट गया है तो वहीं, गौमुख नदी का जलस्तर बढऩे से मैदानी क्षेत्रों में पानी भर गया और नदी के किनारे सटी दुकानें तेज बहाव में बह गयीं।

भारी बारिस के चलते गौमुख नदी के मैदानी क्षेत्र में जलभराव हो गया। जिससे यहां लगी छोटी छोटी दुकानें बह गयीं। तो वहीं हिनौतिया रपटा पुल भी पिछले दो दिन से डूबा हुआ है। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक गांवों का शहर से संपर्क टूट गया। ऐसे हालातों में जिसे भी शहर आना है वह बाया धनपुरी मार्ग से घूमकर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर सलैया, कल्याणपुर का पुल भी पिछले दो दिन से डूबा हुआ है। जिससे वहां बसे आसपास के गांवों का संपर्क भी पूरी तरह से टूट गया है। इन हालातों में स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बद्तर हो चुकी है।